हरिद्वार, 29 अगस्त। संजीव मेहता अश्वगंधा जागरूकता अभियान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली सह-राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायोजित है। इसके अंतर्गत स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल स्टडीज, क्वांटम यूनिवर्सिटी, रूड़की में, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन किया गया।इस दौरान पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के वैज्ञानिक डॉ. उदय भान प्रजापति ने औषधीय जड़ी-बूटियों की खेती पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान के बाद, औषधीय जड़ी-बूटियों पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल स्टडीज के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल और कृषि संकाय सदस्य उपस्थित थे।प्रतियोगिता में कुल 70 छात्रों ने पंजीकरण कराया और व्याख्यान व प्रश्नोत्तरी दोनों में सक्रिय रूप से भाग लिया। सत्र अत्यधिक संवादात्मक था, जिसमें छात्रों ने औषधीय जड़ी-बूटियों के बारे में कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर डॉ. उदय भान प्रजापति ने दिया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्टेशनरी किट और प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिवानी त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र का समापन किया। Post Views: 1,348 Post navigation सभी देशवासियों को मिलेगा व्यवसायिक शिक्षा के 60 से ज्यादा कोर्स का लाभ : आचार्य बालकृष्ण पतंजलि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ