हरिद्वार।संजीव मेहता। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर दो अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर पांच अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न पेश आए। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान के लिए दो अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से होगा। ट्रेन संख्या 04300 हरिद्वार से भटिंडा और ट्रेन संख्या 04396 हरिद्वार से दिल्ली शहादरा चलेगी। दोनों ट्रेनों में 14 कोच लगेंगे। हरिद्वार से दिल्ली शहादरा ट्रेन का संचालन सोमवार शाम को 4:45 बजे होगा। हरिद्वार से भटिंडा ट्रेन का संचालन सोमवार शाम को 5:20 बजे से होगा। Post Views: 492 Post navigation पतंजलि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ पतंजलि,ध्यान के नियमित अभ्यास से मनो-शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ ही व्यक्ति की मनःप्रतिरोधक क्षमता का अभिवर्धन होता:बाबा रामदेव