कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद हरिद्वार, संजीव मेहता।दिनांक 05.09.2024 को वादिनी निवासी ग्राम कुडी भगवानपुर कोत0 लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 02/09/24 को अपने घर कुडी भगवानपुर से आरोपी शिवा उर्फ शीश कुमार पुत्र महिपाल भंगड निवासी ग्राम महारजपुर खुर्द 2-अमन पुत्र ब्रिजेश निवासी महारजापुर कला को0 लक्सर हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 सं0 08 बीबी-2968 को चोरी करने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की ।उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गयाl उक्त सम्बन्ध में घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में तत्काल SHO लक्सर द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर पुलिस टीम द्वारा शीघ्र ही दौराने चैकिग लक्सर क्षेत्र से 02 आरोपी शिवा उर्फ शीश व अमन को 02 चोरी की मोटर साईकिलो के साथ पकडा गया । नाम पता आरोपी1-शिवा उर्फ शीश कुमार पुत्र महिपाल भंगड निवासी ग्राम महारजपुर खुर्द।2-अमन पुत्र ब्रिजेश निवासी महारजापुर कला को0 लक्सर हरिद्वार।१-मो0सा0 सं0 08 बीबी-2968 (मु0अ0सं0 868/24 से सम्बन्धित) Post Views: 574 Post navigation जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय स्थित ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया 1 शराब तस्कर को देशी शराब के साथ दबोचा