कलियर,संजीव मेहता। उर्स मेला के दृष्टिगत दरगाह पिरान कलियर शरीफ में ज़ियारत हेतु काफी जायरीनों का आना हुआ।

जिसके मध्य नजर काफी भीड़ हो जाने पर दरगाह क्षेत्र में सूचनाओं प्राप्त हुई के कुछ युवा लड़के हुड़दंग अनियंत्रित आचरण जैसी हरकतें कर रहे हैं। जिस पर कलियर पुलिस द्वारा 5 हुडदंगियों के विरुद्ध कार्यवाई की गयी। आरोपियो के विरुद्ध विधि कार्रवाई जारी है।

  1. मोहम्मद सलमान पुत्र सलीम अहमद निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
  2. अब्दुल वहाब पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम बुद्ध खेड़ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
  3. मोहम्मद सलमान पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
  4. नवाजिश पुत्र एहसान निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
  5. समूह पुत्र मुबारक निवासी कासिमपुर थाना पाथरी जिला हरिद्वार।