कोतवाली मंगलौर,संजीव मेहता। हरिद्वार पुलिस की रणनीति के आगे पस्त नजर आ रहे अपराधी,मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही से नशा तस्करों में मची खलबली बाइक से कोकीन तस्करी करते 03 नशा तस्कर दबोचे 183 ग्राम कोकीन कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख, बरामद अपराधियों को चुन चुन कर सलाखों के पीछे भेज रही हरिद्वार पुलिस धर्मनगरी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे:: एसएसपी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। कोतवाली मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लंढौरा क्षेत्र से कोकीन की तस्करी करते हुए 03 अभियुक्तों आजाद पुत्र करम ईलाही, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन व फरियादी अली पुत्र अख्तर हसन को क्रमशः 115 ग्राम, 45 ग्राम व 23 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया। बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख आंकी गई। अभियुक्तों के विरुध कोतवाली मंगलौर पर धारा 8/21/60 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त1- आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार2- तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर3- फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी उपरोक्त बरामदगी1- अभियुक्त आजाद से 115 ग्राम कोकीन2- अभियुक्त तनवीर अली से 45 ग्राम कोकीन3- अभियुक्त फरियादी अली से 23 ग्राम कोकीन4- तस्करी में प्रयुक्त बाइक Post Views: 1,832 Post navigation बुग्गावाला,छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व यातायात जागरूक करने कालेज पहुँची पुलिस टीम जहाँ नारियों की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं: स्वामी रामदेव,हमें योग से विमुख नहीं होना चाहिए: आचार्य बालकृष्ण