हरिद्वार, संजीव मेहता। गाँधी जयन्ती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दोपहिया एवं कार चालकों को जागरूक करने हेतु हरिद्वार क्षेत्र में नवोदय चौक मार्ग, पैन्टागन मॉल मार्ग, रानीपुर मोड़ आदि स्थानों पर दोपहिया वाहन चालकों को हैलमेट एवं कार चालकों को सीट बैल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। बिना हैल्मेट एवं सीट बैल्ट पहने चालकों को फूल एवं कलम भेंट किये गये साथ ही हैलमेट एवं सीट बैल्ट पहने चालकों को यातायात नियमों के पालन करने पर बधाई एवं फूल भेंट किये गये। कार्यक्रम में ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) पंकज श्रीवास्तव, ए०आर०टी०ओ० (प्रवर्तन) रश्मी पंत, प्रवर्तन दल हरिद्वार, मोहन दुग्गल, अनिल रावत, विक्रम भण्डारी, संतोष डबराल, राजपाल रावत आदि उपलब्ध रहे। Post Views: 1,162 Post navigation गाँधी जयंती पर पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान शानदार प्रतियोगिता आयोजित करने पर की आयोजन सचिव एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की प्रशंसा,मोहित पाण्डेय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी