नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा मंगलौर, संजीव मेहता। दिनांक 08.09.24 को वादी निवासी धोबियों वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात आरोपी द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में लाकर दाखिल की, दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी इरफान पुत्र चिल्लो उर्फ छोटा निवासी मौहल्ला किला पीर गली मंगलौर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को सोनाली पार्क रुड़की से पकड़ा गया। एसएसपी हरिद्वार के आदेशों का पालन करते हुए स्कूल कॉलेज के आसपास घूमने वाले मंचलो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही भगवानपुर,संजीव मेहता। 03 मोटरसाईकिल सीज़ 6 मंचलो का किया गया 81पुलिस एक्ट के तहत चालान उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशों पर आज दिनांक 5/10/24 को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा सभी स्कूलों के आस-पास गश्त व चैकिंग की गयी आसपास बिना वजह घूमने वालो वो आवारागिरी करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 06 मनचलों लड़को के विरूद्व 81पुलिस एक्ट के तहत कर 03 मोटरसाईकिल सीज़ की गयी उक्त कार्यवाही जारी रहेगी। 4.77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी को धर दबोचा पुलिस टीम द्वारा स्मैक, चरस,अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु थाना बहादराबाद क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही हैं। उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.10.24 को पंतजलि फ्लाईओवर के नीचे बनी पिलरो के पीछे शान्तरशाह के पास आरोपी सतीश पुत्र मायाराम निवासी ग्राम निगासर थाना-निगासर जिला लखमीपुर खिरी के कब्जे से 4.77 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामदगी4.77 ग्राम स्मैक Post Views: 1,768 Post navigation अवैध शराब के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की छापेमारी SMJN,महाविद्यालय में आज नये एवं युवा मतदाताओं को ऐपिक कार्ड बनवाने हेतु प्रारुप-6क का वितरण किया