मुजफ्फरनगर।दिव्या टाइम्स इंडिया। खाने में सब्जी कम देख आग बबूला हुए पति ने रोटी सेंकने वाले तवे से सिर पर प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के दौरान घर में मौजूद दोनों बेटियां सहम कर बैठी रहीं। घटना से कस्बे के मोहल्ला जोगियान में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपित को पति को हिरासत में लिया है। नगर के मोहल्ला जोगियान में रविवार दोपहर करीब दो बजे इब्बन अली अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खाना खा रहा था। उसके साथ उसकी दो बेटियां 12 वर्षीय सोनम और 15 वर्षीय सिब्ना भी खाना खा रही थी। इसी दौरान इब्बन अली ने पत्नी शहनाज से सब्जी देने को कहा। पत्नी ने सब्जी खत्म होने की बात कही तो हो गया गुस्सा पत्नी ने सब्जी खत्म होने की बात कही तो इब्बन आग बबूला हो गया। उसने गुस्से में रोटी सेकने के तवे से पत्नी शहनाज के सिर पर लगातार करीब 20 प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। तवे के प्रहारों से शहनाज का सिर दो हिस्सों में बंट गया था। फर्श पर चारों ओर खून के छींटे फैल गए। मां की बेरहमी से की गई हत्या से दोनों बच्चियां डर से सहम कर कमरे के एक कोने में दुबक गई थी। शोर सुनकर पड़ोसी घटना स्थल की ओर भागे। कमरे में पहुंचे तो वहां बिखरे खून के मंजर को देखकर हर कोई सन्न रहा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर पर ही मौजूद इब्बन को गिरफ्तार कर लिया। Post Views: 978 Post navigation तोबा तोबा,50,000 लाख(5 अरब) रुपए की हेरोइन बरामद,जानिए विवरण वीडियो,नशीले इंजेक्शनों की खेप पकड़ी हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,SSP ने किया खुलासा