–लक्सर,हरिद्वार,संजीव मेहता।लगातार नशामुक्त अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा जागरुक माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “Drug Free Devbhoomi मिशन -2025 को सार्थक बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली लक्सर द्वारा नशा करने के आदी रहे लोगों को कोतवाली लक्सर में एकत्रित कर गोष्ठी आयोजित की गई, युवा पीढ़ी को जागरुक कर नशे से भविष्य में होने वाले नुकसान के सम्बन्ध सचेत किया गया तथा नशे का त्याग कर चुके लोगों से अपील की गई कि वे समाज को अपने विचारों से जागरूक करें। कोतवाली लक्सर पर करीब 25-30 लोगों की काउन्सलिंग जागरुक किया गया और उनसे अपील की गई कि वे एक बेहतर समाज की रचना में पुलिस का सहयोग करेंगे। पुलिस टीम-1.उ0नि0 कर्मवीर सिह2.हे0कानि0 रियाज अली3.हे0कानि0 विनोद कुमार Post Views: 2,870 Post navigation थाना पथरी पुलिस ने 210 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 नशा तस्कर आये पुलिस की गिरफ्त में सिडकुल में हुई गोलीबारी की घटना ,युवती की हालत गंभीर, सुनिए एसएसपी हरिद्वार ने क्या कहा