हरिद्वार,संजीव मेहता।एस एम जे एन पीजी कॉलेज परिसर में स्थित यूको बैंक ने अपने 83वें स्थापना दिवस को आज धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक के सम्मानित ग्राहक एवम् मुख्य अतिथि प्रो डॉ सुनील कुमार बत्रा ने केक काटकर ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के साथ इस विशेष दिन को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने ने साइबर क्राइम से बचाव के बारे में जानकारी भी प्रदान की।यूको बैंक के स्थापना दिवस पर आज प्रो डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि इस समय साइबर अपराध तेजी से फैल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के साथ-साथ बैंक भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक के कर्मचारी पूरी तरह से सचेत है lसाइबर हेल्पलाइन पर दे सूचना उन्होंने कहा, अगर किसी को भी केवाईसी, आधार नंबर अपडेट, एटीएम या इस तरह के अन्य मैसेज या कॉल आते हैं, तो वे कभी भी अपनी गोपनीय जानकारी अनजान फोन नंबर पर नहीं दें, क्योंकि बैंक से इस तरह के मैसेज या कॉल कभी नहीं किए जाते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी के पास साइबर अपराधियों के द्वारा कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर सूचित करेंl लोगों से की अपील इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने कहा कि यूको बैंक अपने ग्राहकों को सभी सुविधाएं प्रदान करने में तत्पर है। बैंक सभी वर्गो को लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने ग्राहकों से यह भी अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे सीधे शाखा में संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोग इस दौरान शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार , अभिषेक कुमार, कु मोनिका एवम् बैंक के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। Post Views: 476 Post navigation हरिद्वार पुलिस की गौतस्कर बदमाश के साथ हुई मुठभेड़,पैर पे लगी गोली हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण कॉल किया ध्वस्त