हरिद्वार, संजीव मेहता।प्रेम शर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों साहित साथ आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में प्रेम शर्मा को कांग्रेस पार्टी की सदस्ता दिलवाई हरीश रावत ने कहा प्रेम शर्मा के आने से हरिद्वार कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष सीटों पर फर्क पड़ेगा पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने कहा प्रेम शर्मा के आने से हरिद्वार कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी राजवीर सिंह ने कहा प्रेम शर्मा हमारा पुराना दमदार संघर्ष करने वाला ऊर्जावान साथी है।कांग्रेस पार्टी की सदस्ता लेने वालों में। किरनपाल शर्मासियाराम आकाशदीपक शर्मागोविंदा राघवअमित राजपूतबलवंत सिंहहैप्पी सिंहगौरव रोहेलाश्याम सिंहनरेश सिंहदीपक सिंहहरि सिंहराजू जोशीअमित सक्सेनाविजय राणागुलजारअमनहरदेव सिंहमोहम्मद गुलजारविकास सिंहदीपक कुमार शर्माराजूआकाश कुमारसमलित हुए।।। Post Views: 399 Post navigation किरण जैसल कर रही पैदल रोड शो और जनसंपर्क के माध्यम से भाजपा को वोट देने की अपील भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल व भाजपा लीडरशिप में चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंकी