रुड़की,संजीव मेहता/इमरान देशभक्त । काँग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने मुख्य बाजार तथा अनाज मंडी में जनसंपर्क कर जीत के लिए लोगों का समर्थन मांगा।इस दौरान अधिकतर व्यापारियों ने कांग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता का गर्मजोशी से फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा लड्डू खिलाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।पूजा गुप्ता ने कहा कि उनका मिशन केवल नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का है।आज जो नगर की जनता का भरपूर प्यार व आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है,तो उन्हें जीत भी निश्चित ही मिलेगी।उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम की मेयर वे चुनी जाती है तो नगर हित के लिए जो कार्य कराए जाने हैं,उन पर वह खरा उतरेगी।उन्होंने जो भी वादे नगर की जनता से किए हैं,वह पूरे किए जाएंगे तथा नगर के विकास के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जाएगी।इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। Post Views: 639 Post navigation मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के चुनावी संकल्प पत्र के लिए मांगे जनता से सुझाव पानी के बिल की लेट फीस माफ करवाने का सुनहरा मौका