लक्सर:संजीव मेहता। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग लड़की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लड़की की बरामदगी को लेकर सोमवार 10 फरवरी को हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने चौकी प्रभारी और पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए लड़की को बरामद करने की मांग की. भिक्कमपुर पुलिस चौकी को घेरने की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और पथरी थाना रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और उन्हें शांत किया. साथ ही पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा. हिंदू संगठनों ने तीन दिन का दिया समय: हिंदू संगठनों ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया है. यदि तीन के भीतर लड़की बरामद नहीं हुई तो हिंदू संगठनों ने लक्सर रोड का चक्क जाम करने और महापंचायत की चेतावनी दी है. फिलहाल पुलिस में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व लड़की के परिजनों को समझा बूझकर वापस घर भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने बाडीटिप गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया है. ताकि गांव में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो. गांव के मुख्य मार्ग पर पुलिस बैरिकेड लगाकर पहरा दे रही है. पुलिस को मिले अहम सुराग: इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर पाती है तो हिंदू महापंचायत की जाएगी. उसके बाद लक्सर मार्ग का चक्का जाम किया जाएगा और कोतवाली का घेराव भी किया जाएगा. Post Views: 1,321 Post navigation देवभूमि को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की अहम पहल उत्तराखंड में बजट सत्र कई सेक्टर्स के लिए रहेगा खास, जानिए कैसी होगी रूपरेखा