हरिद्वार:संजीव मेहता। उत्तराखंड में चल रहे 38 में नेशनल गेम्स अपने समापन की ओर हैं. सीएम धामी अधिकतर प्रतियोगिताओं में पहुंचकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम धामी आज हरिद्वार पहुंचे. जहां पहले वे कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे. इसके बाद सीएम धामी हॉकी के मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने स्टिक उठाकर बॉल को हिट किया. राष्ट्रीय खेलों का रंग सूबे पर जमकर चढ़ा है, खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खेलों में हाथ आजमा रहे हैं. आज सीएम ने हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ हॉकी के मैदान में हाथ आजमाया. जिसे देखकर सब अचानक हैरान हो गए, खिलाड़ियों ने खूब तालियां बजाई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हॉकी खेलते देखना वाकई दिलचस्प लगा. सीएम ने हॉकी स्टिक हाथ में ली फिर गेंद को यहां वहां करने लगे. विधायक आदेश चौहान ने उनसे बॉली छीनने की कोशिश की तो सीएम ने जट ने अपनी स्टिक से गेंद लपकी और हवा में उछाल दी जिसे देख सभी लोग रोमांचित हो गए. बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार पहुंचे. अपने 2 घंटे के दौरे में वे अलग अलग रूप में नजर आए. मौका संत रविदास जयंती का था, ऐसे में वो हेत्तमपुर स्थित रविदास मंदिर पहुंचे. यहां CM धामी ने संत रविदास की पूजा की. उन्होंने संत रविदास की आरती उतारी. जिसके बाद वह रौशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंचे यहां चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का अवलोकन किया. हॉकी खिलाड़ियों से मिलकर उन्होंने हॉकी में भी अपने हाथ आजमाएं इसी के साथ उन्होंने खिलाड़ियों से व्यवस्थाओं को लेकर फीड बैक लिया. Post Views: 1,167 Post navigation हरिद्वार,डॉ गुप्ता के हत्यारों साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 दबोचे,जानिए एसएसपी से पूरा मामला आप के काम की खबर,शारदीय कांवड/महाशिवरात्रि मेला पर्व 2025 को लेकर यातायात प्लान जारी