हरिद्वार, संजीव मेहता। दिनांक 14/02/2025 को संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशन में बेडपुर क्षेत्र,धनौरी रोड पर निम्न अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया- श्री नदीम व शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी श्री महकार द्वारा बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी हितबद्ध व्यक्ती द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी श्री अनीश द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी श्री राव शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनीउक्त निर्माण व विकासकर्ताओं को मोके पर निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत स्थल पर बिना नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना करें, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही क्षेत्रीय अभियंताओं व अन्य कार्मिकों के साथ सम्पन्न कराई गई। Post Views: 519 Post navigation आप के काम की खबर,शारदीय कांवड/महाशिवरात्रि मेला पर्व 2025 को लेकर यातायात प्लान जारी निर्वाचित महापौर श्रीमती किरण जैसल ने हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की