हरिद्वार, संजीव मेहता।शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर शादी से इन्कार मामले में युवती की शिकायत पर महिला थाना अम्बाला सिटी हरियाणा में दर्ज होकर कोतवाली सिटी हरिद्वार पहुंची जीरो एफआईआर पर हरिद्वार पुलिस ने करनाल हरियाणा पहुंचकर आरोपी युवक दीपक को दबोचने में कामयाबी हासिल की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित की गयी टीम ने आरोपी युवक के निवास स्थान पर दबिश देकर आज दिनांक 19.03.25 को युवक को पकड़ा। विधिक कार्यवाही जारी है। नाम पता आरोपी-1- दीपक पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम रंभा तरौरी जिला करनाल हरियाणा दर्ज मुकदमा व धाराएं-1-मु0अ0ंस0 156/25 धारा 308(2),351(3),61,64 बी0एन0एस0 Post Views: 1,282 Post navigation एक-एक पैसा जनपद के विकास में सुनियोजित तरीके से लगाना सुनिश्चित करें,:कमेंद्र सिंह रुड़की,मजाक करते करते हो गया खूनी खेल चले लाठी डंडे,हुआ पथराव