कनखल,संजीव मेहता।।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों नियमित रुप से क्षेत्र में अलग-अलग टीमे निकालकर सघन चैकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

     उक्त आदेश के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा कल दिनांक 19.03.2025 की रात्रि में अलग अलग स्थानों क्रमशः नक्षत्र वाटिका तथा बैरागी कैंप से सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पर्चा व सट्टे की धनराशि बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त
१- शंकर पुत्र रणपाल निवासी पहाड़ी बाजार कनखल थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

बरामदगी*
01 सट्टा पर्चा मय पेन डायरी व सट्टे की धनराशि 2820/- बरामद

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 77/25 धारा 13 जुआ अधि0

2 मिथिलेश पंडित पुत्र उत्तम पंडित निवासी C/O तरुण, गली 01,संदेश नगर थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष

बरामदगी*
01 सट्टा पर्चा मय पेन डायरी व सट्टे की धनराशि 3290/- बरामद

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 78/25 धारा 13 जुआ अधि0