हरिद्वारसंजीव मेहता,।पानी कम होने के चलते टापू पर पहुंचे थे यात्री, अचानक पानी बढ़ने से मची चीख पुकार जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सभी को सकुशल बाहर निकाला आज दिनांक 27/03/25 को अलग अलग राज्यों से हरिद्वार घूमने आए 10 यात्री अग्रसेन घाट रोडी बेल वाला क्षेत्र में गंगा में पानी कम होने के चलते टापू पर पहुँच गए थे।अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से सभी यात्री टापू पर फंस जिस सूचना पर जल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बोट के माध्यम से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। जल पुलिस की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए स्थानीय लोगों व बचाए गए व्यक्तियों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई। रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों का विवरण1- गंगाधर पुत्र रामस्वरूप उम्र 45 वर्ष पता हैदराबाद तेलंगाना2-लियोन डेविड पुत्र सरेनली डेविड उम्र 57 वर्ष ,पता तिरुवंतपुरम केरल3-भगवान सिंह पुत्र रचपाल उम्र 18 वर्ष, पता कैलकी जिला संभल उत्तर प्रदेश4-दिवाकर पुत्र महेश चंद्र उम्र 17 वर्ष पता डाल गडिया ओखलकांडा5-जगदीश पुत्र रूप सिंह उम्र 35 वर्ष पता खलथी भडैहिया जिला संभल उत्तर प्रदेश6- विपिन पुत्र जगदीश उम्र 8 वर्ष पता उपरोक्त7-विजनेश पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष पता कैलकी जिला संभल उत्तर प्रदेश8- अखिलेश पुत्र राजपाल उम्र 22 वर्ष पता उपरोक्त9- अक्षय पुत्र बलवान सिंह उमर 3 वर्ष पता सोनीपत हरियाणा10-सागर पुत्र नरेश और उम्र 25 वर्ष पता सोनीपत हरियाणा। रेस्क्यू टीमAsi अतुल सिंहHc प्रदीप रावतHc प्रीतम सिंहगोताखोर अमितगोताखोर गौरव शर्मागोताखोर सनी कुमार Post Views: 1,612 Post navigation अनिता भारती के सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन हरिद्वार में औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप, हरिद्वार,तीन स्पा सेंटरों पर छापा, पुलिस को देखते ही मची अफरा-तफरी