हरिद्वार, संजीव मेहता। दिनांक 03/04/2025 को संयुक्त मजिस्ट्रेट रूडकी / संयुक्त सचिव हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के निर्देशन में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई /की जा रही निम्न कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया- शेरपुर, रूडकी में श्री अब्दुल कयूम द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि क्षेत्रफल में किया गया अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य गंगोत्रीपुरम शनिदेव मंदिर के पीछे रूडकी में श्री कमल किशोर द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि क्षेत्रफल में किया गया अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य गुलमोहर के पीछे मलकपुर लतीफपुर, रूडकी में श्री शादाब द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि क्षेत्रफल में किया गया अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्यमौके पर समस्त अनाधिकृत निर्माण/विकासकर्ताओं को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण व विकास कार्य ना किये जाने के निर्देश दिया गये । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शाखा कार्यालय रूडकी के अभियंताओं व अन्य स्टाफ की देखरेख में सम्पन्न किया गया । Post Views: 1,337 Post navigation भारत रत्न डॉक्टर भीमराव राम जी अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न हरिद्वार,रुकने का नाम नही ले रहा बिशनपुर कुंडी रानी माजरी में गंगा जी से अवैध खनन देखिये वीडियो