हरिद्वार में मुठभेड़,संजीव मेहता: उम्रकैद की सजा काट रहा फरार कैदी तमंचे सहित घायल अवस्था में गिरफ्तार! मुख्य खबर:दिनांक 20/21 अप्रैल 2025 की रात करीब 01:00 बजे हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस टीम पर नहर पटरी मार्ग पर अचानक फायरिंग हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना का विवरण:थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु रवाना हुए थे। जब टीम नहर पटरी होते हुए रानीपुर झाल की ओर जा रही थी, तभी लोहे के पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस की मौजूदगी देखते ही एक ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत सरकारी वाहन की आड़ लेकर आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर तलाशी लेने पर एक तमंचा देसी 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल की पहचान:घायल ने पूछताछ में अपना नाम विनोद उर्फ विक्की राजपूत, पुत्र रामपाल, निवासी मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक, हरियाणा, उम्र 40 वर्ष बताया। विनोद ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह वर्ष 2007 में हुई हत्या का आरोपी है। उसने अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर नसीब पुत्र गौरम की हत्या की थी। उक्त मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। लेकिन सितंबर 2023 में वह 21 दिन की पैरोल पर बाहर आया और जेल वापस नहीं लौटा। नई पहचान और फर्जी आईडी:गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपनी पहचान बदल-बदल कर अलग-अलग जगहों पर रह रहा था। कुछ दिन पहले ही वह हरिद्वार आया और दौलतपुर गांव में छिपकर रह रहा था। पुलिस को शक हुआ तो उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन अंततः पकड़ा गया। अभियुक्त के पास से बरामद: एक देसी तमंचा 315 बोर,एक जिंदा कारतूस,दो फर्जी आईडी मुकदमा विवरण: अपराध संख्या: 225/2007 धारा: 302, 201, 34 IPC,थाना: बहु अकबरपुर, जिला रोहतक, हरियाणा सजा: आजीवन कारावास पुलिस का बयान:“हमारी टीम ने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए एक खतरनाक अपराधी को दबोच लिया। फरार अपराधियों की तलाश जारी है।” अगर आप चाहें तो मैं इसका एक HTML न्यूज़ पेज डिज़ाइन भी बना सकता हूँ, या इसे किसी सोशल मीडिया पोस्ट में बदल सकता हूँ जो वायरल होने की क्षमता रखे। बताएं कैसे इस्तेमाल करना है? Post Views: 1,253 Post navigation हरिद्वार पुलिस की सख्ती – सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर की गई कार्रवाई हरिद्वार में भाजपा की रणनीति तेज़ – मंडल कार्यकारिणी गठन को लेकर बना विज़न प्लान