हरिद्वार।संजीव मेहता। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक वीडियो ने हरिद्वार में सनसनी फैला दी है। वीडियो में एक युवती और शहर के एक नामी जिम स्वामी को कार में देखा गया, जहां महिला कांस्टेबल की दखल के बाद घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया। अब इस मामले में युवती ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराई गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी मर्जी के बिना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। यही नहीं, कुछ पोर्टल संचालकों ने इस वीडियो को आधार बनाकर खबरें चलाईं, जिससे उसकी छवि को ठेस पहुंची है। युवती ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो भेल क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में जिम स्वामी कार की पिछली सीट पर युवती के साथ नजर आ रहे हैं। तभी एक महिला कांस्टेबल हस्तक्षेप कर युवती को बाहर निकालती है। वीडियो में युवती रोते हुए जिम स्वामी पर शोषण और गला दबाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करती दिखाई देती है। मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ भी जमा हो जाती है।

वीडियो में जिम स्वामी अपनी सफाई देने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन युवती उसकी एक नहीं सुनती और उस पर लगातार बरसती रहती है। इस सबके बावजूद, हंगामे के बाद युवती खुद ही आरोपी के साथ कार में बैठकर जाने को तैयार हो जाती है, जिसने लोगों को चौंका दिया।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवती ने जिम स्वामी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसका कहना है कि मामला आपसी है और वे इसे आपस में सुलझा लेंगे। फिलहाल, पुलिस सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों और पोर्टल संचालकों की जांच में जुट गई है।