देहरादून, हर्षिता। देहरादून में जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से आज मॉक ड्रिल की गई। शाम 4:12 बजे एयर रेड सायरन बजे तो पुलिस और एसडीआरएफ अलर्ट हो गई। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। शहर में आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए। पुलिस ने बड़े-बड़े आवासीय भवनों, सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया गया। माॅक ड्रिल के दौरान कंट्रोल रूम को आईएसबीटी पर एयर स्ट्राइक से भगदड़ की सूचना मिली। टीम मौके के लिए रवाना हुई। इस दौरान दो भवन धवस्त हो गए जिसमें दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो लोग गंभी घायल हुए हैं। एक को हल्की चोट आई है वहीं, शहर में ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। शहर में बस अड्डे पर भी आवाजाही बंद करा दी गई। मुख्य बाजारों में दुकानों को भी बंर करा दिया गया। मॉक ड्रिल के दौरान भविष्य में होने वाले खतरों से भी लोगों को आगाह किया गया। एयर रेड के समय लोग किस तरह अपनी जान बचा सकते हैं। यह सब जानकारी इस मॉक ड्रिल में दी गई। साथ ही ब्लैक आउट होने पर लोग किन किन वस्तुओं को अपने पास रखें और किनसे परहेज करें यह सब जागरूकता की जाएगी। इसे लेकर स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। Post Views: 1,386 Post navigation ऑपरेशन सिंदूर’ पर सीएम धामी ने जताया गर्व, बताए आतंकियों और उनके आकाओं की कैसे हुई बर्बादी “जब देशभक्ति बनी आग, और ब्रह्मोस-तेजस बने वार, ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा!”