हरिद्वार: एचआरडीए के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के बच्चों के लिए चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चयनित खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। प्रशिक्षण आरंभ होने से पहले बैडमिंटन खिलाड़ियों को आवश्यक खेल उपकरण जैसे रैकेट, शूज़ आदि वितरित किए गए, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला।

कॉम्प्लेक्स के जीएम रामानुज पांडे ने जानकारी दी कि बैडमिंटन, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में सामान्य घरों के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे लाने के उद्देश्य से चयन प्रक्रिया पूरी की गई है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन प्रशिक्षण सबसे पहले शुरू किया गया है और प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों को सभी आवश्यक खेल उपकरण भी निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि उनकी प्रगति में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

एचआरडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ईडब्ल्यूएस निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों की ट्रेनिंग प्रारंभ