हरिद्वार। संजीव मेहता।आगामी कांवड़ मेले को सकुशल और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार में एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सिडकुल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ एक अहम गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एएसपी जितेंद्र चौधरी ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को कांवड़ मेले के दौरान भारी वाहनों की एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और रूट प्लान की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें। गोष्ठी के दौरान यह भी जोर दिया गया कि सभी सदस्य अपने-अपने चालकों को समय रहते ब्रीफ करें, ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा बनी रहे। इस मौके पर सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, निरीक्षक यातायात संदीप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक सिडकुल मनोहर भण्डारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। 👉 कांवड़ मेले की भव्यता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारी फाइनल स्टेज में है, और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का सहयोग इसे और भी मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। Post Views: 365 Post navigation हरिद्वार में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 6 लाख के जाली नोट बरामद — SSP डोभाल की सख्त कार्रवाई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियां हुई घोषित, दो चरणों में होंगे संपन्न, आचार संहिता लागू