हरिद्वार।संजीव मेहता। एचआरडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 23वीं जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन जोश और उत्साह के साथ हुआ। चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में करीब 200 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रतिभा दिखाई।

समापन समारोह में एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने का प्रयास जारी रहेगा और भविष्य में यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।

अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का मंत्र देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केवल एक खेल मैदान नहीं, बल्कि युवा सपनों की उड़ान का प्लेटफॉर्म है।

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ ही अभिभावकों और खेल प्रेमियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हरिद्वार की युवा ऊर्जा ने यह दिखा दिया कि अगर सही दिशा और अवसर मिले तो यहां से भी बड़े खिलाड़ी निकल सकते हैं।