हरिद्वार।, संजीव मेहता।
जिला पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षकों (उ०नि०) और सहायक उप निरीक्षक (अ०उ०नि०) स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के तहत सात पुलिस अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।

स्थानांतरित किए गए अधिकारियों की सूची निम्नलिखित है:

  1. उ०नि० लोकपाल परमार – प्रभारी चौकी अमानतगढ़, थाना बुग्गावाला से स्थानांतरित होकर वरिष्ठ उप निरीक्षक, कोतवाली रुड़की बनाए गए हैं।
  2. उ०नि० सुधांशु कौशिक – प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी से स्थानांतरित होकर प्रभारी चौकी जगजीतपुर, थाना कनखल नियुक्त किए गए हैं।
  3. उ०नि० अशोक सिरसवाल – वर्तमान में वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना खानपुर में कार्यरत थे, अब प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी बनाए गए हैं।
  4. उ०नि० देवेन्द्र तोमर – प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली ज्वालापुर से स्थानांतरित होकर प्रभारी चौकी चण्डीघाट, थाना श्यामपुर नियुक्त किए गए हैं।
  5. उ०नि० देवेन्द्र चौहान – प्रभारी चौकी तेज्जूपुर, थाना भगवानपुर से स्थानांतरित होकर प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली ज्वालापुर बनाए गए हैं।
  6. उ०नि० मंसूर अली – वर्तमान में पुलिस लाइन में कार्यरत थे, अब कोतवाली मंगलौर में नियुक्त किए गए हैं।
  7. अ०उ०नि० नरेन्द्र राठी – कोतवाली मंगलौर से स्थानांतरित होकर कोतवाली रुड़की भेजे गए हैं।

प्रशासन ने सभी संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल इन अधिकारियों को नवनियुक्ति स्थलों पर रवाना करें और अनुपालन की सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराएं।