हरिद्वार,संजीव मेहता।हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर, मायापुर क्षेत्र में चल रहे एक अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। यह निर्माण श्री घनश्याम सक्सेना, निवासी गली नंबर 3, हिमालय डिपो वाली गली द्वारा कराया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, ऊपरी दो तलों का निर्माण बिना किसी वैध अनुमति या नक्शे की स्वीकृति के किया जा रहा था, जो कि नियमों का उल्लंघन है।

🛑 प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिवत निरीक्षण किया और निर्माण को सील किया।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि:

“बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

📣 जनता से अपील:
निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सभी आवश्यक मंज़ूरियाँ और नक्शा पास कराना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।