हरिद्वार,संजीव मेहता। दिनांक 12.7.25 को सिंहद्वार पर कांवड़ियों द्वारा हाइवे से जाने को लेकर रोड जाम कर उत्पात मचाया जा रहा था सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कनखल मौके पर पहुंचे जहां पर कावंडिये नहर पटरी से हाइवे की तरफ जाने की जिद कर रहे है तथा काफी संख्या मे इक्टठा हो गये है । मौके पर श्री देवेन्द्र नेगी क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी ,अनुज आर्य क्षेत्राधिकारी देहरादून ,सुमित पाण्डेय क्षेत्राधिकारी , यातायात निरीक्षक हितेश कुमार , निरीक्षक निरज चौधरी,आरएएफ के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे सभी के द्वारा कांवडियो को काफी समझाया गया की नहर पटरी से ही यात्रा करे पर कांवडिये नही माने और सडक पर उत्तपात मचाने लगे तथा सडक पर बैठ गये और रोड पर बैठकर रोड जाम कर दी ,

सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लंबी लाइने लग गई कावंडियो को काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु कांवडिये नही माने और अपनी कांवड को रोड़ पर रख दिया और रोड को जाम कर दिया और उग्र रूप मे हल्ला करने लगे लगातार कांवडियो की संख्या मे बढोत्तरी होने लगी । सभी के हाथों में लाठी डंडों थे जिससे आम जन में अफरा तफरी का माहोल हो गया तथा यातायात बाधित हो गया पीछले दो दिनो मेंं कांवडियो द्वारा मंगलौर व रूडकी व बहादराबाद में काफी जगह उत्तपात मचाया तथा निजी व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया जिस कारण मौके शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये मौजूदा पुलिस बल द्वारा शक्ति प्रर्दशन कर हल्का बल प्रयोग कर कांवडियो को रोड़ से हटाया गया जिसके बाद काफी मश्क्कत के बाद कांवडिये शान्त हुये इसके बाद नहर पटरी से सभी को रवाना किया गया।

इस पूरी घटना के दौरन कांवड मेला ड्यूटी मे नियुक्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट. श्री वेद प्रकाश जिला विकास अधिकारी हरिद्वार व जोनल मजिस्ट्रेट श्री अतुल प्रताप सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

कांवड़ियों द्वारा डेढ़ से दो घंटे तक सिंहद्वार पर सड़क पर कांवड़ रखकर रोड को जाम किया गया एवं उत्पात मचाया गया जिससे आम जन में अफरा तफरी का माहौल हो गया था घटना के संबंध मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा अज्ञात 100 -150 कांवड़ियों के विरुद्ध धारा 191.(2)190.(3).190.126(2) BNS का अभियोग पंजीकृत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।