हरिद्वार |संजीव मेहता की कांवड़ विशेष रिपोर्ट। श्रावण मास की भक्ति भावना को बारिश भी नहीं रोक सकी। बदलते मौसम और लगातार हो रही वर्षा के बीच भी हरिद्वार प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कांवड़ मार्ग और सिटी क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 👮♂️ ड्यूटी पर तैनात जवानों से की सीधी बात अलकनंदा तिराहा समेत कई ड्यूटी प्वाइंट्स पर SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बारिश में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बातचीत की और जाना— क्या बरसाती, छाते और सुरक्षा सामग्री उपलब्ध है? ड्यूटी में आ रही चुनौतियां क्या हैं? यात्रियों की सुरक्षा और मार्ग की स्थिति कैसी है? SSP डोभाल ने सभी जवानों को हौसला देते हुए उनके समर्पण की सराहना की। 🍎 यात्रियों को फल, जल और बिस्किट वितरित किए निरीक्षण के दौरान अलकनंदा तिराहे पर रुककर DM और SSP ने यात्रा में आगे बढ़ रहे कांवड़ियों को— 🍌 फल 💧 पानी और शीतल पेय 🍪 बिस्किट ⚡ ग्लूकोज पैकेट्स वितरित किए और शुभकामनाओं के साथ मंगल यात्रा की कामना की। 🌧️ बारिश नहीं रोक सकी सेवा का जज़्बा DM मयूर दीक्षित ने कहा: “श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। बदलते मौसम में भी सभी व्यवस्थाएं सतर्कता से चलाई जा रही हैं।” 📸 भावनाओं से भीगा हरिद्वार जहाँ एक ओर आसमान से बारिश बरस रही थी, वहीं ज़मीन पर सेवा, सुरक्षा और समर्पण की मिसाल दिखाई दी।प्रशासन की ओर से किए जा रहे इन प्रयासों ने न सिर्फ व्यवस्थाओं को मजबूत किया बल्कि यात्रियों के दिल भी जीते। 📌 कांवड़ यात्रा 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें। Post Views: 659 Post navigation 🌸 श्रद्धा और भक्ति का संगम: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा 🌸 वीडियो, मुख्यमंत्री धामी ने ओम पुल पर कांवड़ियों का किया सम्मान, भजन संध्या में लिया हिस्सा