रुद्रपुरसंजीव मेहता: बीते शुक्रवार को खटीमा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरा तराई निजी आवास में रात्रि विश्राम किया. सुबह सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत मां के साथ अपने निजी आवास परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने पौधारोपण कर प्रदेश की जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को वृक्षारोपण के लिए पौध वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार शाम अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे. वहीं खटीमा नगरा तराई निजी आवास में रात्रि विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने सुबह मां के साथ वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम आह्वान के तहत खटीमा स्थित अपने निजी आवास में वृक्षारोपण किया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का आह्वान किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पौध भी वितरित किए. खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने सिख धर्म के प्रमुख धर्म स्थल गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेक प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की. वहीं खटीमा में मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड रोड स्थित सदस्यता कार्यक्रम में शिरकत की और सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता अभियान से उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के गढ़ में कांग्रेस को भारी झटका दिया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से भी मुलाकात की. जिसके बाद वो नगरा तराई निजी आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच खटीमा पहुंचकर कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गए. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समय-समय पर खटीमा आते रहते हैं और लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करते हैं. आगामी कार्यक्रम के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी दिन में लगभग 12 बजे पंतनगर को रवाना होंगे. पंतनगर पहुंचने पर सीएम धामी राज्य सरकार के एक लाख करोड़ के निवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आ रहे गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे. Post Views: 1,191 Post navigation उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट, रहिए सावधान