हरिद्वार, 26 जुलाई 2025,संजीव मेहता।बिशनपुर कुंडी, रानी माजरी और भोगपुर क्षेत्रों में अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा की जा रही ड्रोन निगरानी से खनन माफिया में पहले से हड़कंप है। लेकिन अब एक वायरल चैट ने पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनन से जुड़े कुछ लोगों के व्हाट्सएप चैट वायरल हो गए हैं, जिनमें स्पष्ट तौर पर यह चर्चा है कि रानीपुर माजरी में पहले से सील किए गए एक क्रेशर से चोरी-छिपे वाहन बाहर निकाले गए। यह पूरी घटना ड्रोन कैमरों की निगाह से तो बच गई, लेकिन वायरल हुई चैट ने इसे उजागर कर दिया, जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ❗ वायरल चैट में जनप्रतिनिधि का नाम इस वायरल बातचीत में एक लोक प्रतिनिधि का भी जिक्र है, जिसे खननकर्ताओं को संरक्षण देते हुए और उन्हें “सब सेट हो जाएगा” कहकर ढाढ़स बंधाते हुए दिखाया गया है। यह चैट अब प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में सनसनी का विषय बन चुकी है। सूत्रों का कहना है कि यह जनप्रतिनिधि कथित रूप से न केवल अवैध खनन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि प्रशासनिक कार्रवाई को कमजोर करने और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने में भी लिप्त है। Post Views: 2,721 Post navigation 🌟 हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का स्वच्छता संकल्प — ‘स्वच्छ हरिद्वार अभियान’ बना जन-आंदोलन 🌟 🔴 मनसा देवी भगदड़: पिता-बेटी को रौंदती भीड़, करंट की अफवाह ने मचाई तबाही – विनोद बोले: “बेटी बेहोश हो गई थी… लगा अब नहीं बचेंगे”