हरिद्वार | 29 जुलाई 2025, संजीव मेहता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम प्रशासन फिंचाराम चौहान ने की, जबकि राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि: मां मनसा देवी मंदिर में फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर हाईड्रेंट की संभावनाओं की जांच हर कक्ष व गली तक विद्युत सुरक्षा ऑडिट के निर्देश रोपवे टैंक की जल क्षमता बढ़ाने को लेकर जल संस्थान को सर्वे का निर्देश 1 सप्ताह में सभी विभागों से सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश 👉🏻 राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने स्पष्ट कहा कि मंशा देवी जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हर धार्मिक स्थल पर सुरक्षा उपाय पहले से सुनिश्चित किए जाएं। महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल: वैष्णो देवी मॉडल पर प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात होगी – पुलिस और वन विभाग से प्रशिक्षित मंदिर की क्षमता अनुसार ही श्रद्धालुओं को प्रवेश धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रचार हेतु साइन बोर्ड, मार्ग में सफाई हेतु ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मी नगर निगम करेगा सॉलिड वेस्ट निस्तारण, सूचना हेतु सार्वजनिक संबोधन प्रणाली स्थापित होगी हर रविवार विशेष सफाई अभियान चलेगा 🚨 एसपी सिटी पंकज गैरोला ने सभी सुरक्षा पहलुओं का ऑडिट कर सुझाव देने, त्वरित सूचना प्रणाली सुनिश्चित करने और सॉलिड वेस्ट प्रबंधन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही, उप जिलाधिकारी एवं एचआरडीए सचिव मनीष सिंह ने कूड़े की रोकथाम, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, मरम्मत कार्य आदि विषयों पर विभागीय निर्देश दिए। 🌸 चंडी देवी मंदिर परिसर में भी सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं को लेकर अलग बैठक आयोजित की गई, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत चर्चा हुई। 🧾 बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ शिशुपाल सिंह नेगी, अजय लिंगवाल (राजाजी पार्क), पूनम कैंथोला (वन विभाग) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Post Views: 1,450 Post navigation श्यामपुर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई – प्राधिकरण ने निर्माण को किया सील SSP हरिद्वार के निर्देश पर चंडी देवी मंदिर के आस पास की दुकानों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई