📍हरिद्वार, 06 अगस्त 2025 |संजीव मेहता।
भारी बारिश और जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी के बीच जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एक्शन मोड में नजर आए। रात्रि 2 बजे तक लगातार अपडेट लेते रहे और सुबह होते ही स्वयं फील्ड में उतरकर हालात का निरीक्षण किया।

DM ने भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक, भीमगोड़ा क्षेत्र, मनसा देवी मंदिर मार्ग सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और अफसरों को साइट पर ही डटे रहने के सख्त निर्देश दिए।

🔎 जलभराव पर सख्त रुख

DM ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को जलभराव की स्थायी समस्या के समाधान हेतु 30 करोड़ और 47 करोड़ की दो डीपीआर शासन को भेजने, 3D मॉडलिंग के उपयोग और सुरक्षित जल निकासी प्रबंधन के निर्देश दिए।

DM बोले: “पंप चालू रहें, वायरिंग दुरुस्त हो और हल्का ओवरफ्लो दिखे तो तुरंत पंप चलें। कोई चूक बर्दाश्त नहीं।”

🚧 रेलवे ट्रैक और भू-स्खलन वाले इलाके भी जांचे

भीमगोड़ा स्थित क्षतिग्रस्त रेलवे मार्ग का DM और SSP ने संयुक्त निरीक्षण किया। मनसा देवी मार्ग पर भू-स्खलन रोकने के लिए चल रहे वायर क्रेट्स कार्य का भी गहन अवलोकन हुआ। उन्होंने श्रद्धालुओं की चप्पल रखने के लिए चिन्हित स्थल बनाने को कहा।

🛣️ सड़कों की मरम्मत और नालों की सफाई पर ज़ोर

DM ने लोनिवि को तत्काल सड़क मरम्मत और नगर निगम को नालों की सफाई तेज करने को कहा।


🚨 जनता से अपील

DM ने जनता से अफवाहों से बचने, गलत सूचना न फैलाने, और नदियों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सख्त अपील की।
जल स्तर बढ़ने पर राहत शिविरों या सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है।


👥 निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे:

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त नन्दन कुमार, HRDA सचिव मनीष सिंह, SDM जितेन्द्र कुमार, सिंचाई व जल संस्थान के अधिकारी और अन्य संबंधित अफसर।