Haridwar, संजीव मेहता।🌩️ मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जनपदों के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है।

26 अगस्त 2025, दोपहर 1:54 बजे से 27 अगस्त 2025, दोपहर 1:54 बजे तक

📍 प्रभावित क्षेत्र –
रुड़की, लक्सर, कोटद्वार, लैंसडौन, काशीपुर, खटीमा, लोहाघाट, द्वाराहाट एवं आसपास के इलाके।

⚡ संभावित हालात –

गरज के साथ बिजली कड़कना

तूफानी हवाएं

तीव्र से बहुत तीव्र बारिश

👉 प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

🛑 सावधान रहें – सुरक्षित रहें!