हरिद्वार,संजीव मेहता।,एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की नशे के खिलाफ लड़ाई जारी कार चालक आकिल हुसैन के कब्जे से ०४ किलो से अधिक गांजा बरामद N.D.P.S. Act में मुकदमा दर्ज, आरोपी को कोर्ट में पेश करने की है तैयारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 06-09-25 को ऋषिकुल मैदान के पास सुनसान जगह पर खड़ी कार पर टार्च लगाकर देखा तो वाहन के अंदर ड्राईवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा था। पुलिस को देख उक्त संदिग्ध व्यक्ति के सकपकाने पर उससे पूछताछ की गई तो वो हड़बड़ाते हुये इधर उधर की बातें करने लगा। तलाशी में संदिग्ध आकिल उपरोक्त से 04 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद अवैध गांजा के आधार पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे मा0न्यायालय हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है। 1-मु0अ0स0-605 /2025धारा-08/20 /60 NDPS ACT बरामदगी-गांजा – 04 किलाे 150 ग्रामवाहन – स्विफ्ट डिजायर कार विवरण आरोपित- आकिल हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी गांव रूकन्दी सराय तुरतीपुरा कोतवाली रूकन्दी सराय जिला सम्भल उम्र 55 वर्ष Post Views: 375 Post navigation हरिद्वार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक–उपनिरीक्षक के तबादले, देखिए लिस्ट धर्म नगरी हरिद्वार में, “ढोंगी बाबा” लोगों की आस्था से कर रहा था खिलवाड़ पुलिस ने दबोचा