हरिद्वार। संजीव मेहता। उपर आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को औषधि नियंत्रण विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने लक्सर और सुल्तानपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। अभियान का नेतृत्व ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा और सिमरनजीत कौर ने किया। 👉 सुल्तानपुर में हड़कंप लगातार शिकायतों के बाद दबिश में दो क्लीनिक बिना योग्य डॉक्टर के चलते मिले, जिन्हें CMO को रिपोर्ट किया गया। 12 मेडिकल स्टोर चेक हुए, जिनमें से 2 पर एक्सपायरी दवाइयाँ डिस्प्ले शेल्फ पर रखी पाई गईं। नोटिस जारी कर कहा गया – तुरंत एक्सपायरी दवाओं को अलग करें और निस्तारण करें, वरना होगी कड़ी कार्रवाई। छापेमारी की भनक लगते ही कई संचालक दुकानें बंद कर फरार हो गए। 👉 लक्सर में जांच लक्सर में भी दर्जनभर मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण हुआ। कई में अनियमितताएँ मिलीं, संचालकों को सख्त चेतावनी के साथ नोटिस थमाए गए। 🛑 मेडिकल स्टोर्स के लिए अल्टीमेटम ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा ने साफ कहा – नशीली दवाओं की बिक्री किसी भी हाल में न हो। स्टोर में स्वच्छता और कार्यरत सीसीटीवी जरूरी। ठंडे तापमान वाली दवाएँ फ्रिज में ही रखी जाएँ। रजिस्टर्ड केमिस्ट की तैनाती हर समय हो। 🧪 नमूने जब्त एक दुकान से चार दवाओं के सैंपल मानक गुणवत्ता जांच के लिए उठाए गए हैं। औषधि विभाग ने चेताया है – यदि तय समय में निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी। Post Views: 454 Post navigation संत निरंकारी मिशन हरिद्वार शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया