ऋषिकेश। संजीव मेहता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य एवं कांग्रेस नेता ध्रुव कुमार “शैंकी” ने एम्स ऋषिकेश में गरीबों के मुफ़्त इलाज को पूरी तरह से बंद किए जाने पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि एम्स प्रशासन ने गरीब तबके को मिलने वाली निःशुल्क उपचार सुविधा पूरी तरह समाप्त कर दी है। साथ ही, चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) के पास जो विशेष अधिकार थे कि वह गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की अनुमति दे सकें, उसे भी समाप्त कर दिया गया है। ध्रुव कुमार “शैंकी” ने कहा कि यह निर्णय गरीब और असहाय वर्ग के साथ सीधा अन्याय है, क्योंकि एम्स जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य ही आमजन को बेहतर और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराना था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस फैसले पर जल्द पुनर्विचार नहीं किया तो कांग्रेस सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गरीब मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू की जाए और एम्स प्रशासन को आमजन के हित में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। Post Views: 2,357 Post navigation बहुत दुखद,मां की छाती से लिपटे थे जुड़वा बच्चे, मलबे से निकाले तीनों शव, दिल दहलाने वाला मंजर राहुल गांधी को दी गई कथित हत्या की धमकी — विपक्ष में हड़कंप, कार्रवाई की मांग तेज