संजीव मेहता।: दस साल से चल रही उत्तराखंड के युवक और हरियाणा की युवती की प्रेम कहानी अब अंजाम तक पहुंचने जा रही है। नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि दोनों की शादी सुरक्षा व्यवस्था में कराई जाए। मामला तब कोर्ट पहुंचा जब युवती के परिजनों ने उसे नजरबंद कर रखा था। प्रेमी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने युवती को हरियाणा पुलिस की निगरानी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश कराया। कोर्ट में पूछे जाने पर युवती ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है और इस पर किसी तरह का पारिवारिक दबाव नहीं है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने युवती की मां से भी राय जानी। उन्होंने कोर्ट के सामने कहा कि पहले उन्हें आपत्ति थी, लेकिन अब बेटी की खुशी में ही उनकी खुशी है। कोर्ट के आदेश के बाद अब यह प्रेमी जोड़ा पुलिस सुरक्षा में सात फेरे लेगा। इस ऐतिहासिक फैसले ने 10 साल पुरानी प्रेम कहानी को मुकम्मल अंजाम दे दिया। Post Views: 1,039 Post navigation उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा 48 अवैध स्टोन क्रशरों को तुरंत बंद करने का आदेश