लक्सर:संजीव मेहता।उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार खालिद मलिक की लगातार मुसीबत बढ़ती जा रही है. खालिद की गिरफ्तारी के बाद आज उसकी दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंच कर खालिद एवं उसके परिवार के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है.

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का मामला सुर्खियों में है. तमाम युवा सड़कों पर है. युवा पूरे मामले की सीबीआई जांच और परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं. उधर, मामले में पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ भी एक्शन जारी है. इसी कड़ी में पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसके परिवार से जुड़े अवैध कब्जे पर भी बड़ा एक्शन लिया गया है.

खालिद मलिक के गांव सुल्तानपुर पहुंचा बुलडोजर: दरअसल, आज यानी 25 सितंबर को लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल और एसपी देहात शेखर सुयाल की अगुवाई में राजस्व विभाग टीम व पुलिस बल लक्सर के सुल्तानपुर गांव पहुंचा. सुल्तानपुर पेपर लीक के आरोपी खालिद मलिक का गांव है. जहां सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो आरोपी का परिवार ही क्यों न हो.

लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. जिसके तहत सुल्तानपुर अली चौक और अन्य जगह पर अवैध निर्माणों को हटाया गया है. हमें इसकी जानकारी नहीं है कि अतिक्रमण किसका था, लेकिन बाद में पता चला कि एक निर्माणाधीन दुकान खालिद की भी थी. जिस पर निर्माण हो रहा था, उसे भी हटाया गया है.

चेहरा या व्यक्ति देखकर नहीं हो रही कार्रवाई: इसके साथ ही उसके परिवार की कुछ दुकान थी. उन्होंने कहा कि हम चेहरा या व्यक्ति देख कर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसने भी गलत तरीके से निर्माण किया है, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी और वो लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम पीडब्ल्यूडी की जमीन पर खालिद के चाचा मुन्ना हसन की ओर से की गई दुकान के अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करने के लिए पहुंची थी.