रुड़की,संजीव मेहता।रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने एचआरडीए के कार्यालय पर हल्ला बोलकर अधिकारियों पर उत्पीड़न का तथाकथित आरोप लगाया। कहा कि एचआरडीए कार्यालय में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। धरना-प्रदर्शन कर कहा कि अधिकारियों का रवैया नहीं बदला तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

एचआरडीए कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास करने के नाम पर प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में साठगांठ कर बड़े-बड़े मॉल औक कॉम्लेक्स बनाए जा रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। किसानों को प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी बेवजह परेशान कर रहे हैं।