हरिद्वार,संजीव मेहता।आज दिनांक 15.10.2025 को बुग्गावाला पुलिस द्वारा आगामी दीपावाली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना परिसर में गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त सीएलजी मेम्बर, ग्राम प्रधान, व थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दीपावली पर्व को लेकर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौजूद लोगों के सुझाव लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। पटाको की दुकानों के संचालकों को उचित स्थानो पर लगाने की हिदायत दी गयी। सभी को निर्देशित किया गया कि ऐसी कोई भी भड़काऊ फोटो/ विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करे जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो। ऐसा करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध शक्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मौजूद लोगों को नशा न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप्प , व घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने की व्यवस्था हेतु लोगों को जागरुक किया गया । गोष्ठी में मौजूद लोगों को आगामी दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सहयोग की अपील की गयी जिसमें सभी लोगों द्वारा सहमति दी गयी । Post Views: 371 Post navigation रूड़की में बिना लाइसेंस दवाओं का जखीरा मिला, राजस्थान और मप्र की सरकारी स्टैंप वाली दवा भी पकड़ी अपराध गोष्ठी: एसएसपी डोबाल बोले – त्योहारों में सुरक्षा और सतर्कता, दोनों पर रहेगा फोकस