हरिद्वार —संजीव मेहता। हरिद्वार महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की सुनवाई आज मायापुर स्थित भल्ला इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। यह सुनवाई हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की गई, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तराखण्ड (सदस्य/समिति सचिव), पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन) हरिद्वार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार और सिंचाई खंड हरिद्वार के अधिकारी शामिल रहे। सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें समिति द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया। 🔹 हरिद्वार के विकास का खाका तय करेगी महायोजना-2041🔹 जनसुनवाई में लोगों ने रखी अपनी राय, समिति ने किया गंभीरता से विचार Post Views: 2,344 Post navigation बुग्गावाला:मावा बनाने वालों की खैर नहीं — बुग्गावाला पुलिस ने बरामद किया 10 क्विंटल नकली मावा ✨हरिद्वार पुलिस का दीपावली गिफ्ट – 32 मोबाइल लौटाकर फिर जीता जनता का दिल!✨