राजकीय बालिका इंटर कांलेज ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर में किया गोष्टी/चौपाल का आयोजन हरिद्वार संजीव मेहता।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार कर टोल फ्री नंबरों को आम जन मानस में जन जागरूकता कर साइबर अपराध को गोष्टी / चौपाल के माध्यम से प्रचार प्रसार किए जाने के आदेश किए गए। अनुपालन में भगवानपुर पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कांलेज ग्राम सिकरोडा के छात्राओं को आज दिनांक 17/10/25 को वर्तमान में बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाने के संबंध में प्रचार प्रसार कर टोल फ्री नंबरो 1930 से अवगत कराया गया गोष्ठी में साइबर अपराध जैसे-अनजान व्यक्ति को अपने पर्सनल डाटा शेयर ना करना, किसी लॉटरी आदि दिए जाने के झांसे में ना आना ,ओएलएक्स पर पड़ी हुई गाड़ियों को बिना सत्यापन के पैसे इत्यादि ट्रांजैक्शन ना करना, किसी आपत्तिजनक पोस्ट/ वीडियो को शेयर ना करना, अपने खाता संबंधी जानकारी जैसे पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एटीएम कोड आदि अन्य को साझा करने के संबंध में जागरूक किया गया। Post Views: 1,246 Post navigation ✨हरिद्वार पुलिस का दीपावली गिफ्ट – 32 मोबाइल लौटाकर फिर जीता जनता का दिल!✨ उपाध्यक्ष सोनिका की अध्यक्षता में रुड़की महायोजना-2041 पर आपत्तियों और सुझावों की हुई सुनवाई, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल