हरिद्वार, संजीव मेहता।असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सट्टेबाजी करने वाले एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम ने मोहल्ला तेलियान, माता मंदिर के पास से सागर पुत्र मामचंद, निवासी रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) हाल निवासी मोहल्ला तेलियान, हरिद्वार को सट्टे की खाईबाड़ी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

बरामदगी:
सट्टा पर्ची, पैन, डायरी एवं ₹2440 नगद रकम।

अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 616/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत थाना ज्वालापुर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

👉 पुलिस ने बताया कि शहर में सट्टे जैसे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।