हरिद्वार, 31 अक्टूबर 2025, संजीव मेहता। हरिद्वार प्रशासन आगामी 02 नवम्बर 2025 को पतंजलि विश्वविद्यालय में होने वाले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित आगमन को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार को पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 🛡️ “प्रोटोकॉल में चूक नहीं, सटीकता और समन्वय ही प्राथमिकता” — DM मयूर दीक्षित निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारी प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात, स्वागत, स्वास्थ्य एवं संचार व्यवस्थाओं को सर्वोच्च मानकों के अनुरूप बनाया जाए। 🗓️ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि 1 नवम्बर को पूरे कार्यक्रम की रिहर्सल की जाए, और यदि किसी भी प्रकार की कमी सामने आए तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। 👮♂️ SSP डोबाल ने दिए सुरक्षा और यातायात के विशेष निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस बल को सतर्कता बरतने और भीड़ प्रबंधन, रूट डायवर्जन तथा सुरक्षा घेराबंदी पर फोकस बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा — “हरिद्वार पुलिस राष्ट्रपति के स्वागत में पूर्ण प्रोफेशनल तत्परता से तैनात रहेगी।” 👥 निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण: अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान,जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ,एसपी देहात शेखर सुयाल,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह,नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी,एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार,डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी,ईई यूपीसीएल दीपक सैनी,एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा,रजिस्ट्रार निर्विकार,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 🌺 हरिद्वार प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद पतंजलि विश्वविद्यालय में साफ-सफाई, सजावट, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सुविधा और स्वागत तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का लक्ष्य — “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हरिद्वार आगमन को शालीन, सुरक्षित और यादगार बनाना।” ✨ Post Views: 111 Post navigation 📱✨ कोतवाली लक्सर पुलिस की शानदार पहल — “ऑपरेशन रिकवरी” से लौटाई मुस्कान! ✨📱 लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर,गांधी पार्क से एकता रैली निकाली गई