हरिद्वार। संजीव मेहता।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पतंजलि यूनिवर्सिटी, हरिद्वार पहुंचीं। हेलीकॉप्टर से पतंजलि हैलीपैड पर पहुंचने पर महामहिम का स्वागत प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और पतंजलि योगपीठ के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक रूप से किया गया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने पहुंचते ही विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया और अकादमिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ फोटो सेशन में भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला। विश्वविद्यालय परिसर देशभक्ति और स्वागत नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम स्थल को पारंपरिक और सांस्कृतिक थीम में सजाया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार व्यवस्था की निगरानी में जुटे हैं।

कुछ ही देर में महामहिम राष्ट्रपति पतंजलि यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, जहां वे विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को डिग्री और स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। समारोह में प्रदेश के गणमान्य अतिथि, शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

इस अवसर पर हरिद्वार एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है, क्योंकि यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का इस वर्ष का दूसरा उत्तराखंड दौरा है, जो शिक्षा और संस्कृति के संगम स्थल पतंजलि योगपीठ में आयोजित हो रहा है।