हरिद्वार, संजीव मेहता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियो के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 7.11.2025 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कस्बा झबरेड़ा मानकपुर तिराहे के पास अवैध सट्टे की खाई बाड़ी कर सट्टा लगा रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभि0 इलियास को गिरफ्तार कर कब्जे से सट्टा पर्ची पैन, व 1110/ रू0 नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाने पर अ०स०323/25 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी-1- इलियास पुत्र हमीद निवासी मोहल्ला चौधरीयान कस्बा+थाना झबरेड़ा हरिद्वार ।बरामदगी– सट्टा पर्ची व नगद 1110/-रु०पुलिस टीम-1-कानि0मुकेश तोमर2-कानि0 सुरेंद्र चौहान Post Views: 5 Post navigation बिग न्यूज।लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती, एक आरोपी गिरफ्तार, साथी आर्मेनिया में फरार देखिए लाइव,उत्तराखंड को पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, डाक टिकट किया जारी, 28 हजार किसानों को तोहफा