“25 साल की विकास यात्रा—अद्भुत, अकल्पनीय और प्रेरणादायी” : प्रो. बी.डी. जोशी“उत्तराखंड सीमा में रहने वाला हर नागरिक है सच्चा उत्तराखंडी” : प्रो. सुनील बत्रा हरिद्वार, 9 नवंबर ।संजीव मेहता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज, हरिद्वार में रविवार को “उत्तराखंड विकास : अवसर और चुनौतियां” विषय पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जहां बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली ने दुर्गा स्तोत्र प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य वक्ता प्रो. बी.डी. जोशी, अध्यक्ष—इंडियन एकेडमी ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज एवं विश्वविख्यात पर्यावरणविद ने कहा — “उत्तराखंड की यह 25 वर्ष की विकास यात्रा अद्भुत और अकल्पनीय रही है। सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य ने अपनी प्रतिभा का लोहा बार-बार मनवाया है।” विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी विजय भंडारी और रवींद्र भट्ट रहे। भंडारी ने कहा — “यह दिन उन अमर बलिदानियों को समर्पित है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम मातृभूमि के प्रति समर्पण भाव से कार्य करें।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा — “उत्तराखंड की सीमाओं में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति उत्तराखंडी है। मैदान और पहाड़ का सामंजस्य ही राज्य के सतत विकास की कुंजी है।” राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. विनय थपलियाल ने कहा कि राज्य ने 25 वर्षों में अनेक क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं।अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती रुचिता सक्सेना ने आंकड़ों के माध्यम से विकास की दिशा प्रस्तुत की, वहीं डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने युवाओं में राज्य के प्रति बढ़ते उत्साह पर खुशी जताई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मेहताब आलम ने अपनी मधुर आवाज़ से समां बांधा, जबकि डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती अमिता मल्होत्रा और गौरव बंसल के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नृत्य व संगीत कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस इकाई के स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन हुआ, जिसने पूरे सभागार को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम संचालन डॉ. पल्लवी और डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने किया।इस मौके पर प्रो. जे.सी. आर्य, डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. सुषमा नयाल, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. मोना शर्मा, श्री विनीत सक्सेना, कविता छाबड़ा, डॉ. गीता शाह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 🕊️ एक नजर में— 🎓 स्थान: एसएमजेएन पीजी कॉलेज, हरिद्वार 🗓️ अवसर: उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती 🏔️ विषय: “उत्तराखंड विकास : अवसर और चुनौतियां” 🎤 मुख्य वक्ता: प्रो. बी.डी. जोशी 🎭 मुख्य आकर्षण: नृत्य, संगीत, वंदे मातरम् गायन Post Views: 458 Post navigation देखिए लाइव,उत्तराखंड को पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, डाक टिकट किया जारी, 28 हजार किसानों को तोहफा 🌄 उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर हरिद्वार में रजत जयंती महोत्सव की धूम 🎉