कुल्लू, प्रदीप शर्मा।भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आते ही लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से रघुनाथ की नगरी कुल्लू में रामशिला स्थित हनुमान मंदिर से लेकर ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान तक भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें जिलेभर से हजारों रामभक्तों ने भाग लिया। जय श्रीराम के उदघोष और भजन-कीर्तन के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गाें ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

दोपहर करीब 12:30 बजे रामशिला के हनुमान मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा अखाड़ा बाजार, ब्यासा मोड़, सरवरी, लोअर ढालपुर, ढालपुर चौक, जिला अस्पताल और काॅलेज गेट से होकर प्रदर्शनी मैदान तक पहुंची। हाथ में श्रीराम के झंडे लेकर हजारों लोगों को चार किलोमीटर के सफर को तय करने में ढाई घंटे का समय लगा। जगह-जगह लोगों ने फूलों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। फल के साथ लड्डू भी बांटे गए।

अखाड़ा बाजार में गुरुद्वारा सिंह सभा अखाड़ा बाजार ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर सभी लोगों को पानी पिलाया। रामशिला से लेकर प्रदर्शनी मैदान तक पूरा माहौल राम नाम से गूंज उठा।