बद्दी, प्रदीप शर्मा।हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित झाड़माजरी में हिलटॉप कंपनी में भीषण अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अरोमा एरोमैटिक एंड फ्लेवर कंपनी में डियोड्रेंट बनता था। वहीं, कंपनी के अंदर कुछ कामगारों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है। आग लगने के बाद कई कामगारों ने कंपनी की छत से छलांग लगा दी। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। अब तक 30 कामगारों को बाहर निकाला गया है। Breaking News.Patanjali’s research on herbo-mineral medicine, Melanogrit, gets placed on the Cover Page of a prestigious journal, Bioscience Reports इनमें से छह घायलों को उपचार के लिए ईएसआई काठा, 19 को ब्रुकलिन अस्पताल तथा पांच को पीजीआई भेजा गया है। अग्निकांड के बाद डीसी सोलन मनमोहन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। डीसी ने कहा कि कंपनी में 50 कामगार काम कर रहे थे। अब तक 30 से 32 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। जबकि कुछ घर निकल गए थे। लेकिन कुछ कामगार अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान का पता लगाया जा रहौ। आग लगने के बाद कई कामगारों ने कंपनी की छत से छलांग लगा दी। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में लगी भयानक आग ने सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी में कई तरह के खतरनाक एसिड रखे गए थे। यह सभी एसिड परफ्यूम बनाने के काम आते हैं। इसमें खासतौर पर परफ्यूम बनाने में बेंजाइल अल्कोहल, एसिटोन, इथेनॉल, इथाइल, फॉरेमेलिडीहाइड, बेंजिलडिहाइड, मिथाइनिन क्लोराइड, लिमोनिन और तारपीन समेत कई तरह के एसिड इस्तेमाल होते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह सभी एसिड ज्वलनशील होते हैं और हल्की सी चिंगारी से भी आग पकड़ लेते Post Views: 164 Post navigation Himachal Weather: हिमाचल में भारी बर्फबारी, लाहौल घाटी का संपर्क देश-दुनिया से कटा एसएससी डब्ल्यूजेएजी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बनीं मंडी की बेटी काजल